प्रधान मंत्री इ श्रम योजना जो की केंद्र सरकार द्वारा चलायी जा रही है, इसका लाभ लेने के लिए आप इ श्रम योजना आवेदन फॉर्म भर सकते हैं| इ श्रम योजना के अंतर्गत सभी मजदुर व् अन्य लाभार्थियों को केंद्र सरकार पेंशन व् अन्य लाभ देती है| अगर आप बी इ श्रम योजना से जुड़ना चाहते हैं तो register.eshram.gov.in पर जाके आवेदन फॉर्म भरे| अगर आप सफलता पूर्वक अपना इ श्रम कार्ड बनवा लेते हैं तो आप प्रति माह 3000 रुपया पेंशन पा सकते हैं
|
- इ श्रम कार्ड बनवाने के लिए क्या क्या होना जरूरी है।
- आपको भारत के नगरिक होना चाहिए
- आपके पास आधार कार्ड होना चाहिए।
- आपके पास बैंक अकाउंट होना चाहिए।
- आपका मोबाइल नम्बर आधार से लिंक होना चाहिए।
- आपको काम से काम 50 रूपए हर महीने जमा करना होगा।
- सरकार के तरफ से मिलने वाली सुविधा ।
- आपको 3000/ रूपए पेंशन मिलती है आयु 60 वर्ष होने के बाद ।
- दुर्घटना होने इंश्योरेंस 50000 रूपए तक लाभ मिलता है
- मृत्यु होने पर सारी सुविधा आपके पत्नी को दिया जाता है
- आप जितना जमा करते है सरकार के तरह से उतना जमा किया जाता है
- अप्लाई कैसे करे ।
अपने कंप्यूटर या मोबाइल से register.eshram.gov.in पर जाए
और अपना आधार नंबर दर्ज करे आपके मोबाइल पर OTP दर्ज करे
और अपना रजिस्ट्रेशन करे।
अपना प्रोफाइल को पूरी तरह से भरे ।
कंप्यूटर पर अपना ड्यूक्यूमेंट अपलोड करे आधार कार्ड और बैंक पासबुक।
उसके बाद सब्मिट बटन पर क्लिक करे।
आपका रजिस्ट्रेशन हो गया है
Comments
Post a Comment