Skip to main content

4G और 5G में क्या अंतर है आईए समझते है विस्तार से ।

Update :- 

भारत में भी 5जी की शुरूआत हो चुकी है
भारत में फिलहाल इसे कुछ ही शहरों में रोलआउट किया गया है
जिसमे दिल्ली मुंबई ,बैंगुलुरू, चन्नई, कोलकाता, महत्पूर्ण शहर हैं
जल्द ही 5G सर्विस देशभर में उपलब्ध हो जाएगी. 
4G और 5G दोनों नेटवर्क में क्या अंतर है आईए समझते है।


  • नेटवर्क कवरेज

4जी के एक दशक होने के बाद भी दूरदराज और ग्रामीण इलाकों में 4 जी कवरेज बेहद खराब है. 5G अभी शुरू हो रहा है, और इसलिए इसका कवरेज कुछ प्रमुख शहरों के बाहर अनिवार्य रूप से न के बराबर है. 5G को 4G के समान कवरेज के स्तर तक पहुंचने में कई साल लगेंगे. इसके अलावा 5G का इम्प्लिमेन्टेशन हाई, मिडियम और लो स्पेड के आधार पर होगा. ।



  • नेटवर्क स्पीड

दोनों नेटवर्क के बीच सबसे बड़ा अंतर स्पीड का है. ऐसा माना जाता है कि नेक्स्ट सेलुलर जनरेशन अपने पिछली जनरेशन के मुकाबले अधिक स्पीड लेकर आती है. 2जी से लेकर 3जी और फिर 4G सभी पिछले नेटवर्क के मुकाबले ज्यादा स्पीड लेकर आए. 4G वर्तमान में 100 एमबीपीएस तक की स्पीड तक पहुंच सकता है,
4जी की तुलना में 5जी में 100 गुना तेज होने की क्षमता है. इसकी टॉप स्पीड 20 Gbps तक है. वहीं रियल वर्ल्ड में 5 जी की स्पीड 50 Mbps से 3 Gbps तक हो सकती. हाल ही में भारत में रिलायंस जियो 5G इंटरनेट के बीटा टेस्टिंग में करीब 600 mbps की और भारती एयरटेल ने लगभग 516 mbps की औसत स्पीड दर्ज की थी.


  • बैंडविड्थ

4G की तुलना में 5G को काफी अधिक बैंडविड्थ मिलेगी. ऐसा इसलिए है क्योंकि 5G उपलब्ध स्पेक्ट्रम का अधिक उपयोग करेगा. फिलहाल 4G 600 MHz से 2.5 GHz तक उपलब्ध स्पेक्ट्रम का ही उपयोग करता है, लेकिन 5G को तीन अलग-अलग बैंड में विभाजित किया गया है. हर बैंड की अपनी फ्रीक्वेंसी रेंज और स्पीड होती है. 5जी की कैपेसिटी काफी अधिक होगी.

  • लेटेंसी

लेटसी को मिलीसेकंड में मापा जाता है. 4G नेटवर्क में लेटेंसी वर्तमान में लगभग 50 मिलीसेकंड है, जबकि 5G नेटवर्क में यह समय 1 मिलीसेकंड तक रहने की उम्मीद है. 

Comments